¡Sorpréndeme!

नाहन नवोदय स्कूल के विवेक ने किया एवरेस्ट फतह, स्कूल को किया डेडिकेट

2019-05-27 339 Dailymotion

सिरमौर में बडौन गांव के विवेक ठाकुर ने माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया है. विवेक ठाकुर एनएसजी कमांडो हैं. विवेक ने अपनी इस उपलब्धि को नाहन नवोदय विद्यालय को डेडिकेट किया है. इसके चलते नाहन नवोदय विद्यालय में खुशी का माहौल है. विवेक की इस उपलब्धि को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य सत्येंद्र सिंह ने बताया कि यह विद्यालय के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है. उन्होंने इस बात को लेकर भी खुशी जताई कि विवेक ठाकुर ने माउंट एवरेस्ट पर जाकर इस उपलब्धि को जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन को डेडिकेट किया. वहीं स्कूल की शिक्षिका व उप प्रधानाचार्य कामना गुप्ता ने बताया कि विवेक ठाकुर शुरू से ही मेधावी छात्र रहे और शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में भी वह सबसे आगे रहते थे.