बहराइच के कतर्निया घाट जंगल के हासुलिया पुल के पास एक बाघ रेलवे पटरी के बगल में आराम फरमाता दिखाई दिया. वन कर्मी भजन लाल ने गश्त के दौरान रेलवे पटरी के बगल में बैठे बाघ को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. जंगली जानवर अक्सर अपनी प्यास बुझाने के लिए नहरों का सहारा लेते हैं. बाघ को देख लोग रोमांचित हुए लेकिन जैसे ही आहत लगी बाघ जंगल की तरफ चल दिया.