¡Sorpréndeme!

ऐसा डस्टबिन... जिसके पास जाते ही अपने आप खुल जाएगा ढक्कन

2019-05-27 1,460 Dailymotion

गुना. राघौगढ़ की जेपी यूनिवर्सिटी में बीटेक के छात्र शीतांशु त्रिपाठी ने वायरलेस इंटनेट पर आधारित मैकेनिकल तकनीक से लैस खास डस्टबिन तैयार किया है। इसकी दो खासियत हैं। पहली, जैसे ही कोई कचरा डालने के लिए इसके पास पहुंचेगा तो इसका ढक्कन अपने आप खुल जाएगा। दूसरे, जैसे ही यह फुल होगा तो माेबाइल या कंप्यूटर पर मैसेज पहुंच जाएगा। साथ ही डस्टबिन में लाल बत्ती और अलार्म भी बजेगा।