छत्तीसगढ़ में कांकेर वन मंडल के सरोना वन परिक्षेत्र में इन दिनों दो जंगली हाथी अपने दल से बिछड़कर कांकेर वन मंडल क्षेत्र में आ गए हैं. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं सूचना मिलने पर जंगल पहुंचे वन अमले को हाथी के मल व पैर के निशान मिले हैं. परीक्षण के बाद अब हाथी को तलासने में जुट गए हैं. मामला सरोना वन परिक्षेत्र के साईंमुंडा गांव से सटे सीतानदी अभ्यारण्य का है. मिली जानकारी के मुताबिक ये दो भटके हाथी उड़िया दल के हैं. वन विभाग के मुताबिक हाथी अब बस्तर की सीमा की ओर चला गया है. फिलहाल, वन विभाग द्वारा गांव में मुनादी कर लोगों को सतर्क कर दिया गया है. ताकि वे जंगल की और न जाए. वहीं वर्तमान में वन विभाग हाथी के दल को ट्रेक करने के लिए जंगलों में हाथी को तलासने में जुटे हैं.