पुलिस प्रवक्त पीएल चौधरी के अनुसार हादसे के बाद शनिवार को कोचिंग सेंटर संचालक भार्गव भूटानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों में सबसे कम आयु की किशोरी इशा काकाडिया 15 साल की थी और सबसे बड़ी गरिश्मा गजेरा 22 साल की. पुलिस के अनुसार मृतकों में अधिकतर 17 से 18 वर्ष के ही थे. वहीं हादसे में एक तीन साल का बच्चा भी झुलस गया है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनहोंने बताया कि अधिकतर छात्रों की मौत आग में जलकर हो गई, वहीं तीन की मौत तीसरी और चौथी मंजिल से कूदने के चलते हुई.