¡Sorpréndeme!

अजमेर खदान हादसे के बाद जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, हो रही फंसे मजदूर की तलाश

2019-05-25 138 Dailymotion

अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखण्ड स्थित मुण्डोती टाण्डियान गांव के पास हुए खदान हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पिछले 24 घंटे से खदान में दबे एक मजदूर की तलाश जारी है. पूरी रात चले बचाव कार्य के बाद भी अभी तक मजदूर को बाहर नहीं निकाला जा सका है. मौके पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया. इस मामले में खदान के काम में लापरवाही बरतने के मामले में खदान मालिक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. विधायक सुरेश टांक सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. खदान में दबे श्रमिक के परिजनों ने प्रशासन पर ढिलाई बरतने और रेस्क्यू ऑपरेशन धीरे चलने का का आरोप लगाया है.