भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन की हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने माल्या को ब्रिटेन की शराब कंपनी डियाजिओ को 900 करोड़ रुपये चुकाने का निर्देश दिया है. कोर्ट में डियाजिओ की तरफ से दावा किया गया कि माल्या, उसके बेटे सिद्धार्थ और माल्या परिवार से जुड़ी दो कंपनियों पर उसकी देनदारी बनती है, उसका दावा है कि ये देनदारी उस समय की है जब उसने माल्या की एक कम्पनी का अधिग्रहण किया था. कोर्ट के आदेश के बाद 28 दिन के अंदर माल्या को 135 मिलियन डॉलर यानि क़रीब 900 करोड़ रुपये डियाजिओ को चुकाने होंगे.