¡Sorpréndeme!

सूरत: आग ने ले ली इन बच्चों की जान, आज आया 12वीं का रिजल्ट

2019-05-25 884 Dailymotion

गुजरात स्थित सूरत के एक कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग में कम से कम 20 बच्चों की मौत हो गई. घटना के चश्मदीदों ने बताया कि इमारत की छत पर अस्थायी ढांचे के निर्माण के साथ कोचिग संस्थान चलाया जा रहा था. यहां पहुंचने के लिए लकड़ी की सीढ़ी बनाई गई थी.

इस घटना में यह भी जानकारी सामने आई है कि जिन बच्चों की इस दुर्घटना में मौत हुई है, उनमें से कुछ के आज रिजल्ट आने वाले थे. इन्हीं में से एक यश्वी भी थी. यश्वी के पिता दिनेश केवड़िया को शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे पता चला कि उनकी बेटी जिस कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती है वहां आग लग गई है.