¡Sorpréndeme!

NDA की बैठक में आज मोदी के नाम पर लगेगी मुहर, इन राज्यों के नए चेहरों को मिल सकता है इनाम

2019-05-25 3,508 Dailymotion

लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA के चुने गए सांसद शनिवार को औपचारिक तौर पर नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनेंगे. NDA के सांसद शनिवार शाम पांच बजे, संसद के सेंट्रल हॉल में बैठ करेंगे. इससे पहले बीजेपी सांसद अलग से एक साथ मिलेंगे. माना जा रहा है कि मोदी बीजेपी सांसदों को संबोधित करेंगे.

इस बैठक के बाद नरेंद्र मोदी अपने घटक दलों के साथ भी बातचीत करेंगे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, लोजपा के रामविलास पासवान समेत एनडीए के तमाम नेता आज दिल्ली पहुंच रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद शुक्रवार शाम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ ही सभी मंत्रिपरिषद सदस्यों ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंपा.