¡Sorpréndeme!

अनोखी चोरी: लाखों का माल छोड़ चोर ने चुराया सिर्फ प्रोटीन का डिब्बा, देखिए VIDEO-thieves steal only the protein box from gym in kota

2019-05-25 159 Dailymotion

राजस्थान के कोटा जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल कुन्हाडी थाना क्षेत्र में एक चोर ने लोहे के सरिए से जिम का दरवाजा खोला और अंदर से प्रोटीनेक्स पाउडर का डिब्बा चुराकर ले गया. चोरी की यह पूरी वारदात जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. वहीं चोरी की घटना के बाद जिम मालिक की ओर से कुन्हाडी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. प्रोटीनेक्स पाउडर की कीमत करीब 8 हजार रूपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश करने में जुट गई है.