¡Sorpréndeme!

Podcast: कोई पहली बार हारा तो कोई बुरी तरह हारा, जो हुआ सो हुआ लेकिन ऐसा क्यों हुआ?

2019-05-24 220 Dailymotion

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी में पार्टी का दौर है तो हारी हुई पार्टियों के नेताओं के यहां सन्नाटा गूंज रहा है. इस बार मोदी लहर में राजा-महाराजा, संत्री-मंत्री, मंत्री पुत्र – नेता पुत्र नाते-रिश्तेदार सब बह गए. साल 2014 को आई मोदी-लहर जब 5 साल बाद लौटी तो इसके कहर में एक-एक विरोधी दल की जो दुर्गति हुई उसका अंदाजा किसी को नहीं था. इस बार पहली दफे बहुत कुछ ऐसा हुआ जो चुनाव में पहले कभी नहीं हुआ. आइए सुनते हैं कि जो हुआ जो हुआ लेकिन वो पहली दफे हुआ और ऐसा क्यों हुआ?