¡Sorpréndeme!

Loksabha Elections Results: भोपाल में प्रज्ञा ठाकुर ने दिग्विजय को दी शिकस्त

2019-05-24 95 Dailymotion

मध्य प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट भोपाल पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हरा दिया है. बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के बीच मुकाबले के कारण यह सीट शुरू से ही चर्चा में रही है. तमाम विवादित बयानों और तीखे चुनाव प्रचार के कारण यह सीट पूरे देश भर में चर्चा का विषय बनी रही.

भोपाल में रुझान के दौरान ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भोपाल स्थित अपने आवास की छत पर लोगों का अभिवादन कर रहीं थीं. उनके साथ बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. उधर दिग्विजय सिंह खुद मतगणना स्थल पर पहुंचे थे. उनके अलावा उनके भाई लक्ष्मण सिंह भी मतगणना स्थल पर मौजूद रहे. लक्ष्मण सिंह का कहना था कि इस सीट पर बीजेपी अभी भले ही आगे चल रही हो लेकिन जीत दिग्विजय सिंह की होगी.