¡Sorpréndeme!

Facebook सीक्रेट फीचर, इस Emoji को भेजते ही बदल जाएगा पूरा Messenger

2019-05-23 1 Dailymotion

Infinix ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन S4 लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है. यह IPS पैनल है और स्क्रीन डेन्सिटी 271 पिक्सल प्रति इंच है. Infinix S4 में MediaTek Helio P22 प्रॉसेसर दिया गया है, जिसमें 8 कोर्स दिए गए हैं.