सीतापुर शहर की स्टेट बैंक मेन ब्रांच के बाहर से एक बदमाश ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए 50 हज़ार रूपये चुरा लिए. दरअसल बैंक से एक बुजुर्ग ने 50,000 रुपये निकालकर झोले में रखे थे. तभी बैंक के बाहर बदमाश ने बुजुर्ग के हाथ से बड़ी सफाई के साथ झोला छीन लिया और आराम से टहलता हुआ निकल गया. इस दौरान पीड़ित एक भंडारे की पूड़ी खाने में व्यस्त था और चोर ने इसका फायदा उठा लिया. वहीं पड़ोस में एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश युवक कैद हो गया.