उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ईवीएम पर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताई है. अफजाल अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल के बाहर वह सोमवार रात को धरने पर बैठ गए. यहां से बीजेपी ने रेलमंत्री मनोज सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है.