¡Sorpréndeme!

EVM बदलने की अफवाह की जांच करने पहुंचे अफसर तो कूलर में बैठने को लेकर निकला झगड़ा

2019-05-22 887 Dailymotion

rumors of changing the EVM but this is the original story

वाराणसी। यूपी के मऊ, गाजीपुर और चंदौली में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा होने के बाद वाराणसी के पहड़िया मंड़ी में भी हलचल मची रही। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम परिसर में भी अफवाह फैलाई गई। पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम में 2 मैजिक गाड़ियों से ईवीएम बदलने का सिलसिला चल रहा है। सूचना पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए और मामले की जानकारी की। तो राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस बात को स्वीकार किया कि यहां कोई गड़बड़ी नहीं थी सिर्फ कूलर में बैठने को लेकर चुनाव में ड्यूटी करने वाले मजिस्ट्रेट और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से विवाद हुआ था।