¡Sorpréndeme!

EXIT पोल कितने EXACT होते हैं, 20 सालों में आए 5 एग्जिट पोल मेंसे कितने हुए सही साबित ?

2019-05-21 3,157 Dailymotion

एग्जिट पोल में NDA को पूर्ण बहुमत दिया है। एग्जिट पोल मतदाताओं की तरफ से किए गए वोट के बाद की प्रतिक्रिया पर आधारित होता है। मतदान के सर्वेक्षण में ऐसा माना जाता है कि मतदाताओं ने बिल्कुल सही अपनी पसंद बताई है और वोटों की मतगणना से काफी पहले ही परिणा की भविष्यवाणी कर दी जाती है। लेकिन ऐसा  बार हुआ है जब एग्जिट पोल और फाइनल रिजल्ट में अंतर दिखा। देश के पहले सैफोलॉजिस्ट (चुनाव विश्लेषक) योगेंद्र यादव  के अनुसार 'आमतौर पर एग्जिट पोल्स ठीक तस्वीर पेश करते हैं और नतीजों की दिशा बता देते हैं। अभी तक एक ही बार (2004 में) ऐसा हुआ कि एग्जिट पोल पूरी तरह से गलत साबित हुए।