Girl Slipped on bhopal Railway Station Platform Video goes Viral viral
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। जिसने भी यह घटना देखी उसकी रुह कांप उठी। युवती बाल—बाल बच गई।
हुआ यह कि चलती ट्रेन में एक युवती भागते हुए चढ़ रही थी। वह ट्रेन के कोच के अंदर प्रवेश करती उसके पहले ही उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई और ट्रेन के साथ घसीटने लगी।
यह देख युवती के भाई व एक अन्य यात्री ने उसे प्लेटफार्म की तरफ खींचा। इस खींचतान में तीनों ही एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। इसी बीच ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली। तीनों प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच में फंस सकते थे, लेकिन प्लेटफार्म पर गश्ती कर रहे आरपीएफ के जवान ने तीनों को दूर किया। तब जाकर तीनों सुरक्षित बच सके। घटना भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 की है।
दरअसल, कामायनी एक्सप्रेस (11072) सोमवार सुबह 7.54 बजे प्लेटफार्म-1 पर आई थी, जो सुबह 8 बजे रवाना हो गई। इस बीच चलती ट्रेन में 26 वर्षीय युवती आर मिश्रा और उसके भाई समेत 6 लोग वाराणसी से मुंबई जा रहे थे। कोच बी-2 में उनकी सीट थी। भोपाल स्टेशन पर युवती और उसका भाई खाने का सामान लेने उतरे थे, वे वापस ट्रेन में जाते उससे पहले ट्रेन चल पड़ी थी।