¡Sorpréndeme!

सुपारी लेकर गए 3 शार्प शूटर, निशाना भी चूका और पेड़ से बांधकर पीटे भी गए

2019-05-20 1,452 Dailymotion

three contract killers beaten by villagers, video viral

अमेठी। यूपी के अमेठी में पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां सुपारी लेकर हत्या करने पहुंचे तीन शूटरों को शनिवार रात ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि शूटर जिस युवक की सुपारी लेकर हत्या करने पहुंचे थे उन्होंने उस पर गोली भी दागी। गनीमत रही कि गोली युवक के चेहरे के पास से निकल गई। छर्रे लगने से युवक को चोट आई है जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।