Exit Poll 2019 Impact: रविवार शाम को आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में फिर से खरीदारी लौटते हुए दिखाई दे रही है. हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बाजार के खुलते ही सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा उछल गया. इस तेजी में निवेशकों को चंद सेकेंड्स में ही 3.82 लाख करोड़ रुपये का बड़ा फायदा हुआ है. इस पर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर एग्जिट पोल नतीजों में बदलते हैं तो शेयर बाजार में 5 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.