¡Sorpréndeme!

News18-Ipsos Exit Poll : फिर चला मोदी का मैजिक, NDA कर रही है जोरदार बहुमत के साथ वापसी

2019-05-20 801 Dailymotion

आलोचकों को खामोश करते हुए और विपक्षियों को सकते में डालते हुए नरेंद्र मोदी धमाके के साथ सत्ता में वापसी कर रहे हैं. CNN News18-Ipsos एग्जिट पोल के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए 2019 के लोकसभा चुनाव में 336 सीटें जीत सकती है.

मोदी की इस धमाकेदार जीत में अकेले बीजेपी का आधी सीटें जीतना भारतीय राजनीति के नए युग की शुरुआत का संकेत है. ऐसा युग, जिसमें राष्ट्रवाद ने जाति और क्षेत्रवाद के सारे समीकरणों को ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस से अलग किसी और पार्टी के नेतृत्व में बना राजनीतिक गठबंधन पूरे बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रहा है. कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ रहे यूपीए को महज 82 सीटों पर सिमटना पड़ सकता है.