लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और आखिरी चरण में आठ राज्यों की कुल 59 सीटों के लिए मत डाले गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न्यू न्यूज़ 18 से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मिलने वाली सीटों को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने दावा किया कि पूर्वांचल में वर्ष 2014 में बीजेपी को जितनी सीटें मिली थीं, इस बार भी पार्टी उतनी सीटें जीतेंगी. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 74 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी. वहीं, पार्टी को कुल मिलाकर 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. सीएम योगी का दावा है कि बीजेपी और सहयोगी दलों को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.