¡Sorpréndeme!

Podcast: 23 मई के नतीजों से पहले जानिए– अबकी बार किसकी सरकार?

2019-05-19 319 Dailymotion

साल 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सबसे सटीक अनुमान लेकर आया है न्यूज़ 19-Ipsos का एग्ज़िट पोल जिसे आप शाम पांच बजे न्यूज़ 18 पर जरूर देखें. ये एग्जिट पोल आज ही एक-एक सीट, एक-एक सियासी चेहरे और एक एक वोट से बनने वाली सियासी तस्वीर साफ कर देगा. 23 मई को चुनावी नतीजों से पहले इस सबसे बड़े एग्जिट पोल में आखिर ऐसी क्या खास बातें हैं जो इसे सबसे भरोसेमंद बनाती हैं उसके लिए सुनिए ये पॉडकास्ट.