¡Sorpréndeme!

80 वर्षीय बीमार महिला को गोद में उठाकर बूथ ले गए नालागढ़ SDM

2019-05-19 110 Dailymotion

नालागढ़ में आज मतदान के दौरान एसडीएम नालागढ़ व निर्वाचन अधिकारी प्रशांत देष्टा का भी एक मानवता की मिसाल पैदा करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें नालागढ़ के एसडीएम द्वारा खेड़ा गांव में एक 80 वर्षीय विकलांग बुजुर्ग महिला अंती देवी को गोद में उठाकर उसे मतदान केंद्र तक स्वयं ले जाकर महिला से मतदान करवाया है. नालागढ़ के एसडीएम प्रशांत देष्टा की इस पहल से उन्होंने मानवता की एक मिसाल पेश की है, जिसकी पूरे क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है. आपको बता दें कि यह महिला बीते कई सालों से बीमारी से ग्रस्त होने के कारण बिस्तर पर पड़ी रहती है. एसडीम को जब इसके बारे में पता चला तो उन्होंने पीड़ित महिला के घर पहुंच कर उसे गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाकर महिला से मतदान करवाया.