बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया के लोगों से बदसलूकी और मारपीट की है. इस घटना में एक दैनिक अखबार के फोटोग्राफर को चोटें आई हैं. वहीं, एक कैमरामैन का पैर कार के नीचे आ गया है. तेजप्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ वोट डालने पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान स्थित मतदान केंद्र पहुंचे थे, जहां ये घटना हुई.