¡Sorpréndeme!

ग्रामीणों की उंगली पर जबरन स्याही लगाई

2019-05-19 2,512 Dailymotion

चंदौली. उत्तरप्रदेश के चंदौली में मतदान से पहले कुछ गांववालों की उंगली पर जबर्दस्ती स्याही लगाने का मामला सामने आया है, ताकि वे मतदान न कर पाएं। चंदौली के ताराजीवनपुर गांव की दलित बस्ती में रहने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि शनिवार को गांव के तीन लोगों ने भाजपा को वोट देने के लिए कहा। मना किया तो उन्होंने 500-500 रुपए दिए और उंगली पर स्याही लगा दी।