¡Sorpréndeme!

रतलाम में एक समाजसेवी ने अपने खर्चे पर इस तरह सजाया पोलिंग बूथ

2019-05-19 1,216 Dailymotion

देश में आज यानी 19 मई को 7वें और मध्य प्रदेश में चौथे चरण का आखिरी मतदान है. मध्य प्रदेश में चौथे चरण की 8 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. इस चरण में मध्य प्रदेश समेत देश के 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. पिछले 6 चरण के चुनाव में 543 लोकसभा सीटों में से अब तक 484 सीटों पर मतदान हो चुका है. इसी क्रम में रतलाम के लायंस हॉल के आदर्श मतदान केंद्र में एक समाजसेवी और टेंट संचालक मीन माथुर ने अपने खर्च से दो पोलिंग बूथों को सजाया है. रतलाम के लायंस हॉल स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 76 और 77 में रेड कार्पेट बिछाकर मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है.