¡Sorpréndeme!

लोकसभा चुनाव: BJP नेता ने विपक्ष पर साधा निशाना, SP-BSP को बताया देश का कोढ़

2019-05-17 145 Dailymotion

लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण भी समाप्त होने को है लेकिन सियासी सरगर्मियां पूरी तरह से उफान पर हैं. नेताओं की बयानबाजी, एक दूसरे पर तंज कसने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में हरदोई में बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान विपक्ष पर जमकर तंज कसे. नरेश अग्रवाल ने कहा कि 23 तारीख को नतीजे आएंगे तो पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. अपने बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाले बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि हम बहुमत में आए हैं और पिछले से ज्यादा सीटें हम पाएंगे. उत्तर प्रदेश का जो कोढ़ है सपा और बसपा, वो चुनाव में साफ हो जाएगा.