¡Sorpréndeme!

'कायस्थ लैंड' के रण में रविशंकर को मोदी तो शत्रु को लालू 'मैजिक' का सहारा

2019-05-17 1 Dailymotion

बिहार में अगर मधेपुरा लोकसभा सीट की पहचान यादव लैंड के तौर पर होती है तो पटना साहिब सीट भी कायस्थ लैंड के तौर पर जाना जाता है. दरअसल कायस्थ बाहुल्य इस सीट पर नेताओं की किस्मत का फैसला कायस्थ वोटर ही करते हैं यही कारण है कि हरेक चुनाव चाहे वो लोकसभा का हो या फिर विधानसभा का प्रत्याशियों की जाति अधिकांशत: कायस्थ ही होती है.