बिहार में अगर मधेपुरा लोकसभा सीट की पहचान यादव लैंड के तौर पर होती है तो पटना साहिब सीट भी कायस्थ लैंड के तौर पर जाना जाता है. दरअसल कायस्थ बाहुल्य इस सीट पर नेताओं की किस्मत का फैसला कायस्थ वोटर ही करते हैं यही कारण है कि हरेक चुनाव चाहे वो लोकसभा का हो या फिर विधानसभा का प्रत्याशियों की जाति अधिकांशत: कायस्थ ही होती है.