¡Sorpréndeme!

हिना खान ने किया रेड कार्पेट पर डेब्यू

2019-05-16 1,156 Dailymotion

टीवी डेस्क. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', और 'कसौटी जिंदगी की 2' फेम हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया। फेस्टिवल के दूसरे दिन यानी बुधवार (15 मई) को इंटरनेशनल डिजाइनर जियाद नकाड के ओरिऑन कलेक्शन का डीप नेक ग्रे गाउन पहनकर वो रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आईं। अपने इस लुक के लिए उन्होंने लाइट मेकअप के साथ पीच कलर की लिपस्टिक लगाई थी। वे अपनी फिल्म 'लाइन्स' का फर्स्ट लुक भी लॉन्च करेंगी, जो कारगिल वॉर के बैकड्रॉप पर बेस्ड है।