tannery workers protest and blocked kanpur lucknow national highway
कानपुर। कानपुर के जाजमऊ इलाके में चल रही 225 चमड़ा कारखानों की बिजली काटने पहुंचा केस्को विभाग Kanpur Electricity Supply Company Ltd (KESCO) को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। नाराज चमड़ा कारखानों के मालिकों व मजदूरों ने दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। जिला प्रशासन व पुलिस जाम खुलवाने में नाकाम रही जिसके चलते प्रयागराज जाने वाले हाईवे पर भी जाम लग गया। नेशनल हाईवे पर जाम लगने की वजह से सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।