जानकारी के मुताबिक, मामला अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र स्थित नसीर मोहल्ला का है. महिला इसी मोहल्ले की रहने वाली थी. उसका नाम शीला देवी (40 वर्षीय) है. कहा जा रहा है कि मृत महिला गुरुवार को अपने नंदोई सतवीर को बुलाने के लिए आवाज लगाते ही जमीन पर गिर गई और बेहोश हो गई. इसके बाद उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.