देश में नक्सलियों द्वारा हिंसा की घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. मंगलवार और बुधवार को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ और बिहार में हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया. नक्सलियों ने निर्माण के काम में लगे वाहनों और मशीनों को अपना निशाना बनाया है. नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तीन ट्रकों को फूंक दिया. यह घटना दंतेवाड़ा के किरंदुल थाने के नजदीक घटी जबकि बिहार के बाराचट्टी इलाके में एक पोकलैन मशीन को आग के हवाले कर दिया.