¡Sorpréndeme!

टाेलकर्मी ने मांगा टैक्स तो युवक ने दिखा दी पिस्टल, सीसीटीवी में कैद- young man show pistol when toll worker asked to pay toll tax in gurugram, video viral

2019-05-16 92 Dailymotion

हरियाणा के गुरुग्राम में जयपुर-दिल्ली एनएच 48 पर खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर बुधवार देर रात कार सवार युवकों की दबंगई देखने को मिली. टोलकर्मी ने जब कार सवार से टोल मांगा तो युवकों ने पिस्टल दिखाते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद युवक पिस्टल दिखाते हुए खुद ही टोल बैरियर जबरदस्ती ऊपर कर गाड़ी निकालकर ले गए. पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. टोल मैनेजर अमित सिंह ने सफेद रंग की कार HR 29 AJ 4458 के खिलाफ की शिकायत खेड़कीदौला थाना पुलिस को दी है. पुलिस गाड़ी नम्बर और सीसीटीवी के आधार पर मालमे की जांच में जुट गई है.