पीलीभीत के एक निजी अस्पताल में महिला और उसके बेटे की पिटाई का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. दरअसल सुनगढ़ी थाना इलाके के गांधी स्टेडियम रोड पर बाइक की टक्कर हो गई जिसके बाद मामूली विवाद में युवक और दूसरे पक्ष के बीच तीखी झड़प हो गई. आरोपी पक्ष शहर के नगर कोतवाली इलाके का रहने वाला था. रंजिशन उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर देर रात अस्पताल में युवक और उसकी मां से जमकर मारपीट की. खबर है कि पुलिस ने आरोपी 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.