¡Sorpréndeme!

VIDEO: चायवाले की जीत पर फ्री में बंटेगी चाय, चाहे जितना पी लो

2019-05-15 270 Dailymotion

कभी चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बने इसके लिए पूर्णिया के एक गरीब चाय दुकानदार ने अनोखी पहल की है. चाय दुकानदार ने अपनी छोटी सी चाय दुकान में जहां स्वच्छता का संदेश दिया है वहीं दोबारा भाजपा की सरकार बनने पर मुफ्त चाय पिलाने की घोषणा भी की है. देव कुमार साह पिछले 6 सालों से पूर्णिया के भोला पासवान कृषि कालेज के बगल में एक छोटी सी झोपडी में सडक किनारे चाय की दुकान लगाते हैं. देव ने अपने दुकान में दो तरह के बैनर लगाए हैं. एक में उसने स्वच्छता का संदेश दिया है तो दूसरे बैनर में लिखा है कि अगर देश में भाजपा की दोबारा सरकार बनी और मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो वे 24 मई को सभी को मुफ्त में चाय और कॉफी पिलाएंगे.