¡Sorpréndeme!

PM मोदी के स्टाइल में पंजाबी में बोलीं प्रियंका गांधी, कहा-'मेरा घरवाला पंजाबी'

2019-05-15 1 Dailymotion

पंजाब के बठिंडा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पंजाबी भाषा में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'मेरा घरवाला पंजाबी है, हर मुसीबत दा सामना ओहनां ने मुस्करांदे होए कीता. मैं पंजाबियां दी धरती ते पंजाबी कौम नू सलाम करदी हां. पंजाबी कौम हर मुश्किल दा सामना डटके करदी है अते सदा खुश रहंदे हुए चढ़दी कला विच्च रहंदी है.' (मैं यहां बहुत खुश हूं, मेरे पति पंजाबी हैं. वे खुशी के साथ कठिनाइयों का सामना करते हैं, मैं पंजाब के लोगों और उनकी धरती को सलाम करती हूं. पंजाबी लोग हर मुश्किल का डटकर सामना करते हैं और हमेशा खुश रहते हैं.)