¡Sorpréndeme!

बैरंग लौट रही थी बारात तो दूल्हे ने फोन पर कही ऐसी बात, बिना फेरों के चली आई दुल्हन

2019-05-14 27,005 Dailymotion

bride groom unique marriage in mainpuri
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में सिपाही दूल्हा-दुल्हन की शादी के बीच खाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि नौबत बारात लौटने तक आ गई। दूल्हे ने दुल्हन को फोन किया और कहा, हम लोग जा रहे हैं तुम्हें मुझसे शादी करनी है तो तुम आ जाओ। दुल्हन ने सहमति जताते हुए अपने पिता का घर छोड़ा और बिना फेरों के ही दूल्हे के साथ घर से चली आई। मंगलवार को दोनों की मंदिर में शादी की रस्में अदा की गई।