¡Sorpréndeme!

धोनी का रनआउट सही था : अंपयार मेनन

2019-05-14 791 Dailymotion

भोपाल. आईपीएल-12 के फाइनल मैच में मुंबई ने चेन्नई को हराया। इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रनआउट विवादों में रहा। धोनी का विकेट गिरना मैच का टर्निंग पॉइंट भी रहा। मैच ऑनफील्ड अंपायर रहे नीतिन मेनन ने माय एफएम से इस बारे में बात की। उन्होंने कहा धोनी को आउट देने का निर्णय सही था।