son demanded android mobile from father, then took extreme step
बेटा एक साल से मांग रहा था Android फोन, पिता ने समझाया तो अंजाम हुआ खौफनाक
हरदोई। आजकल बच्चों और युवाओं में महंगे मोबाइल का शौक सिर चढ़ कर बोल रहा। अच्छे मोबाइल को खरीदने की चाह में कई युवा कभी-कभी गलत कदम भी उठा लेते हैं। कुछ ऐसा ही यूपी के हरदोई में हुआ। यहां एक किशोर ने मोबाइल की मांग पूरी न होने पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।