जानकारी के मुताबिक, मामला फुलवारीशरीफ थाना के ब्रहमपुर गांव का है. इसी गांव के एक घर में बेटी की शादी की शहनाई बज रही थी और दूल्हे को जयमाला के लिए मंच पर बौठाया गया था. दुल्हन ने मंच पर लड़के के गले में जैसे ही जयमाला पहनाने के लिए आगे बढ़ी तो दूल्हे ने लड़की को देखकर अपना आपा खो दिया. साथ ही लड़की की खूबसूरती पर सवाल करते हुए जयमाला मंच पर ही अपनी शर्ट फाड़ दी और विक्षिप्त जैसी हरकतें करने लगा.