ऐसे में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि एक बार फिर से शिक्षकों के 'समान काम के बदले समान वेतन' मामले में वह पुनर्विचार करें. वहीं, बिहार सरकार से भी शिक्षकों के प्रति नरमी बरतने की आग्रह किया तथा कहा कि अगर ये लोग आंदोलन पर उतर आएंगे तो बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ेगा. उन्होंने सासाराम में कहा कि शिक्षकों के आर्थिक हालात सुधरने से शिक्षा व्यवस्था भी सुधरेगी.