¡Sorpréndeme!

माय एफएम की आरजे टीना ने जीता यूनिसेफ-एआरओआई का रेडियो फॉर चाइल्ड अवार्ड

2019-05-11 286 Dailymotion

भोपाल. चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज एक गंभीर समस्या है। माय एफएम आरजे टीना ने इस मुद्दे को अपने मॉर्निंग शो में प्रभावी ढंग से उठाया था। उनकी इस पहल को यूनिसेफ-एआरओआई ने स्पेशल मेंशन अवार्ड से सम्मानित किया। शुक्रवार शाम मुंबई में हुए इस पुरस्कार समारोह में आरजे टीना को करीना कपूर खान ने अवाॅर्ड दिया।