¡Sorpréndeme!

अम्बेडकरनगर: किसानों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान, मनाने पहुंचे भाजपा नेता की एक न सुनी

2019-05-11 460 Dailymotion

Ambedkar Nagar: farmers declare voting boycott for Compensation of NH-233 Land acquisition

अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर (Ambedkar Nagar) जिले में NH-233 से प्रभावित हजारों किसानों ने लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार का फैसला लिया है। किसानों का कहना है कि वे नेशनल हाइवे के लिए अधिग्रहित हुई जमीन का अच्छा मुआवजा नहीं मिलने से नाराज हैं। सरकार या तो मुआवजा दे, वरना कोई वोट नहीं डालेगा। किसानों द्वारा मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लिए जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा उन्हें मनाने पहुंचे। मगर, लोगों ने साफ मना कर दिया। आखिर में भाजपा जिलाध्यक्ष भी निराशा ही हाथ लगी।