कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपने रंगभेदी टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी रंगभेदी बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को 'इटालियन रंग' पर गुमान (घमंड) नहीं करना चाहिए.