¡Sorpréndeme!

पेशी पर आया बंदी सिपाही को चकमा देकर फरार, CCTV में देखिए कैसे भागा

2019-05-11 436 Dailymotion

A jail inmate fled from court
वाराणसी। वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी परिसर में 9 मई को पेशी पर आया बंदी सिपाही को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी का वीडियो जारी कर जनता से अपील की है कि इस मुलजिम की जानकारी होने पर तत्काल सूचित करें। मुलजिम का नाम मेहंदी हसन है, जो एनडीपीएस एक्ट में निरुद्ध चन्दौली के मुगलसराय का निवासी है। लॉकअप से उसे सेशन कोर्ट ले जाते समय वो फरार हुआ है जो सीसीटीवी के फुटेज में साफ दिख रहा है। इए घटना के बाद सिपाही की तहरीर पर वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।