अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने जा रहे एक दूल्हे ने बारात निकलने से पहले ही आत्महत्या कर ली और शादी की खुशियों को मातम मे तब्दील कर दिया. जबलपुर के पालीपाथर स्थित नगाइच परिवार के बेटे नितिन की 12 मई को बारात निकलनी थी. दस मई की शाम तक पूरे परिवार ने हल्दी की रस्म भी अदा की. माहौल खुशियों भरा था, परिजन भी खुश थे और बरात के रवाना होने का बस इंतज़ार था. इसी बीच नितिन ने मंडप किनारे बने अपने कमरे मे जाकर देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 31 वर्षीय नितिन भोपाल मे एक निजी सोलर कंपनी में काम करता था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजन नितिन के इस कदम से स्तब्ध हैं. किसी की समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर ये कदम उसने क्यों उठाया. पुलिस ने नितिन के मोबाइल फोन को सीज़ कर जांच शुरू कर दी है.