¡Sorpréndeme!

नर और नारायण के रूप में किया था भगवान विष्णु ने बदरीनाथ धाम में तप, यहां जाने क्यों

2019-05-11 21 Dailymotion

चारों युगों में जिस बदरीनाथ धाम की महत्ता का वर्णन किया गया वहां भगवान विष्णु ने नर और नारायण रूप में तप किया था क्योंकि बदरीनाथ में एक दिन की तपस्या का फल एक हज़ार साल की तपस्या के समान माना जाता है. दुर्द्धम्भ राक्षस के वध के लिए भगवान ने यहां 100 दिन तक तपस्या की थी.