central minister Smriti Irani statement on congress
वाराणसी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने वाराणसी के रामनगर में एक नुक्कड़ जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस के खिलाफ 1984 के दंगों को लेकर तल्ख टिप्पणी की। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस आज 1984 के दंगा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रही है। उनका बयान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा के उस बयान के परिप्रेक्ष में आया जिसमें गुरुवार को उन्होंने 1984 के दंगों को लेकर कहा कि जो हुआ वह हुआ।