कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचे. ऊना के सलोह ग्राऊंड में खड़े हेलीकॉप्टर में कुछ खराबी आ गई. जिस पर राहुल गांधी खुद पायलट के पास पहुंच गए और डोर को पकड़ लिया. ताकि पायलट इसकी मरम्मत कर सके. हैलीकॉप्टर के डोर की रबड़ निकल गई थी, जिससे डोर बंद करने में कुछ दिक्कत हो रही थी. पायलट के साथ खुद राहुल ने डोर को बंद किया, जिसके बाद पायलट ने उन्हें बैठने का आग्रह किया.