¡Sorpréndeme!

हेलीकॉप्टर में आई खराबी तो खुद मैकेनिक बन पायलट की मदद करने लगे राहुल गांधी

2019-05-10 2,574 Dailymotion

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचे. ऊना के सलोह ग्राऊंड में खड़े हेलीकॉप्टर में कुछ खराबी आ गई. जिस पर राहुल गांधी खुद पायलट के पास पहुंच गए और डोर को पकड़ लिया. ताकि पायलट इसकी मरम्मत कर सके. हैलीकॉप्टर के डोर की रबड़ निकल गई थी, जिससे डोर बंद करने में कुछ दिक्कत हो रही थी. पायलट के साथ खुद राहुल ने डोर को बंद किया, जिसके बाद पायलट ने उन्हें बैठने का आग्रह किया.